Former Australia pacer Brett Lee has said that he would pick Steve Smith over Virat Kohli because of what the Australian batsman has had to overcome in his career. Showering praise on Smith, Lee also said that the right-handed batsman could become as good as Don Bradman. Lee was doing an Instagram live session with former Zimbabwe pacer Pommie Mbangwa and it was then that the former Australia pacer was asked to pick between Smith and Kohli.
आए दिन विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ के बीच डिबेट जोर पकड़ती रहती है. कि दोनों में से कौन बेस्ट खिलाड़ी है. हर किसी का मानना रहता है कि कोहली से स्टीव स्मिथ टेस्ट में थोड़ा आगे हैं. वहीं, वनडे और टी20 में कोहली स्मिथ से काफी बेहतर हैं. आसपास भी नहीं है. एक बार फिर से डिबेट को तूल देते हुए स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच तुलना हुई है. और इस बार जवाब दिया है महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने स्टीव स्मिथ को बेहतर बल्लेबाज चुना है, जिसकी वजह खास है. ब्रेट ली ने सोशल मीडिया पर बातचीत में कहा, ' विराट और स्मिथ में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है. उन दोनों के अंदर अपनी-अपनी खासियत हैं."
#SteveSmith #ViratKohli #BrettLee